दिल में पनपता है
सीने में धड़कता है
हूक सी उठती है जब
तो आँखों में पिघलता है
दर्द जब हद से परे हो जाता है
तो आँखों से झलकता है
चेहरे को भिगोता हुआ
इबादत करते हाथों पे आ गिरता है
मेरे ये अश्क भी तो भाप बनके उड़ते होंगे
इस खुश्क मौसम में थोड़ी तो नमी पैदा करते होंगे
कभी ये भी तो बादल का हिस्सा बन उड़ते होंगे
किसी खेत में बारिश बनके बरसते होंगे
गेहूं की बालियाँ जब खेतो में लहलहाती होंगी
कुछ दाने यक़ीनन मेरे अश्क से भी बनते होंगे
इन दानों को कोई भूखा बच्चा जब खायेगा
खूब हंसेगा ,खेलेगा और मां के मन को भायेगा
दर्द को ,आंसू को, खुशियों में ऐसे बदला जाता है
समझ गया तेरे आगे हर सिर क्यूँ झुक जाता है
समझ गया तेरे आगे हर सिर क्यूँ झुक जाता है
दीपक
सीने में धड़कता है
हूक सी उठती है जब
तो आँखों में पिघलता है
दर्द जब हद से परे हो जाता है
तो आँखों से झलकता है
चेहरे को भिगोता हुआ
इबादत करते हाथों पे आ गिरता है
मेरे ये अश्क भी तो भाप बनके उड़ते होंगे
इस खुश्क मौसम में थोड़ी तो नमी पैदा करते होंगे
कभी ये भी तो बादल का हिस्सा बन उड़ते होंगे
किसी खेत में बारिश बनके बरसते होंगे
गेहूं की बालियाँ जब खेतो में लहलहाती होंगी
कुछ दाने यक़ीनन मेरे अश्क से भी बनते होंगे
इन दानों को कोई भूखा बच्चा जब खायेगा
खूब हंसेगा ,खेलेगा और मां के मन को भायेगा
दर्द को ,आंसू को, खुशियों में ऐसे बदला जाता है
समझ गया तेरे आगे हर सिर क्यूँ झुक जाता है
समझ गया तेरे आगे हर सिर क्यूँ झुक जाता है
दीपक
No comments:
Post a Comment