Sunday, September 2, 2012

बहुत तेज चले जाते हैं वो


बहुत तेज चले जाते हैं वो मुड़कर देखते नहीं पलटके
कि उनके रास्तों के उजाले बनाता है खुद कोई जलके
मोहब्बत की आग में जल जाने का शौक तो हर परवाना रखता है
सिर्फ एक हम ही हैं जो दिल बहला लेते हैं अपनी ही आग में जलके

दीपक अन्जान...

No comments:

Post a Comment