एक जीवन भी कम पड़ जाता और कहाँ से लाऊं मैं
सेवा में हर शब्द समर्पित, नव गीत कहाँ से लाऊं मैं
लिख लिख कर है धन्य लेखनी,रक्त कहाँ से लाऊं मैं
देना तू आशीष सदा मां सत पथ से ना डिग जाऊं मैं
जब जब जीवन मिले भारते तेरा ही कहलाऊँ मैं
शीश नवाऊँ ,शीश कटाऊँ तुझसे दूर न जाऊँ मैं
दीपक
सेवा में हर शब्द समर्पित, नव गीत कहाँ से लाऊं मैं
लिख लिख कर है धन्य लेखनी,रक्त कहाँ से लाऊं मैं
देना तू आशीष सदा मां सत पथ से ना डिग जाऊं मैं
जब जब जीवन मिले भारते तेरा ही कहलाऊँ मैं
शीश नवाऊँ ,शीश कटाऊँ तुझसे दूर न जाऊँ मैं
दीपक
No comments:
Post a Comment