Saturday, April 27, 2013

बेस्ट ऑफ़ लक पाकिस्तान

अगर पूरा हिंदुस्तान  साथ  फूंक भी मार दे तो पाकिस्तान सीधा अपने नए बापों अमेरिका और चीन की गोद में जा गिरेगा . पर ऐसा कभी नहीं होगा क्यूंकि जिस देश को मुट्ठी भर अंग्रेजों से मुक्त होने मैं दो सौ साल लग गए वो अस्थमा का मरीज देश क्या फूंक मारेगा . जिस देश की रगों में  बहने वाला जवान खून विदेशी कंपनियों की जूती चाटने के अलावा और कोई काम नहीं जानता वो देश क्या हुंकार  भरेगा . जिस देश का खुद रोज उसके पडोसी देश बलात्कार कर रहे हों वो देश अपने लोगों का बलात्कार क्या खाक रोकेगा ? जिस देश में व्यक्तिवाद , जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति आज भी बेबाक हो रही है वो क्या विदेश नीति की समझ रखेगा ?

हमने तो कस्साब पर भी खर्च किया और उसकी भी सुरक्षा की !! अगर हम चाहते तो उसे ईंट ,टीन और ब्लेड्स से नहीं मार सकते थे . अरे जितनी ईंटो से पूरा पाकिस्तान बना है इतनी तो हमारे उत्तरप्रदेश में भट्टों  पर ऐसे ही पड़ी रहती हैं . पर शायद हमारे राजनैतिक संस्कार हमें रोक लेते है. हम बुद्धा और महावीर के देश से हैं , जहाँ दुश्मन को भी हजार बार माफ़ करने का रिवाज है ऐसे मुल्क से हम ताउल्लुक रखते हैं .

पर जब कोई परशुराम जैसा ढृढ़ प्रतिज्ञ मनोयोगी  जिसने कई बार पूरी पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन कर दिया था   हमारे देश मैं जाग गया तो पाकिस्तान को गूगल मैं भी सर्च नहीं कर पाओगे . पर खैर तब तक तुम खुश हो लो .

हमारे वीर अभी उत्तर प्रदेश मैं दलित बनाम यादव का मैच खेल रहे हैं . दिल्ली मैं मनमोहन बनाम मोदी बनाम आडवानी की ट्वेन्टी -ट्वेन्टी चल रही है . हमारे नेता धार्मिक मंचों से ही सब देवी देवताओ को याद कर लेते हैं  और वहीँ से पाकिस्तान को देख लेंगे ऐसा बोलकर चले जाते हैं , पाकिस्तान के नाम पर राजनीती करते हैं फिर भूल जाते हैं इसलिए तुम अभी थोडा और जी लो.

पर याद रखना कुम्भकर्ण की नींद सोने वाला ये राष्ट नब्बे साल मैं एक बार जगाता है . १८५७ जब आधी नीद मैं जागा था तब तो तुम भी यही थे . फिर नब्बे साल बाद १9४७ मैं फिर जागा था उस वक़्त अगर तुम्हारे जिन्ना और हमारे नेहरु न होते तो शायद आज तुम भी कुछ होते और हम भी कुछ और होते .

पर याद रखो यह देश ऐसे ही सोता नहीं रहेगा , अभी इसकी करवटों से साफ लग रहा है की यह जागेगा और जागने के बाद हम सबसे पहले कुल्ला करते हैं . याद रखो हिंदुस्तानी कुल्ले से कहीं तुम्हारे यहाँ बाढ़ ना आ जाए .

बेस्ट ऑफ़ लक पाकिस्तान क्यूंकि अगर ऐसा हुआ तो केवल लक ही काम आयेगा जिया उल हक् नहीं !!




No comments:

Post a Comment