Monday, April 29, 2013

अगर मैं आपसे कहूँ की भारत माता ऐसी दयनीय स्थिति में है



अगर मैं आपसे कहूँ की भारत माता ऐसी  दयनीय स्थिति में है ? हाँ या ना
ज्यादातर लोगों ने कहा हाँ .
क्या इसे ऐसी स्थिति में पहुँचाने में  ज्यादा योगदान देश के युवाओं का है न की नेताओं का ? हाँ या ना ?
ज्यादातर लोगों ने कहा हाँ .
आप स्वयं को इस स्थिति का  जिम्मेदार मानते हैं  ? हाँ या ना ?
ज्यादातर लोगों ने कहा हाँ .
सरकार को बईमान बताने वाले आप और आपके परिवार के सभी लोग पूरी तरह इमानदार हैं ? हाँ या ना ?
ज्यादातर लोगों ने कहा ना और जिन्होंने हाँ कहा वो sure नहीं थे .
क्या आपने पेट भरने और परिवार बढ़ाने  के अलावा कोई ढंग का कार्य किया है ? हाँ या ना ?
ज्यादातर लोगों ने कहा हाँ . 
क्या आप अपने आप से आइने में नजरें मिला कर कह सकते हैं कि जिन कमियों को लेकर आज सारा देश सरकार में कमियां निकाल रहा है वो आप में नहीं है ? हाँ या ना ?
ना 
क्या आप अभी इसी क्षण से भारत माता की सेवा कार्य में  जुटने का व्रत लेंगे ? हाँ या ना
कोई जवाब नहीं . क्यूँ अब क्या हुआ ? .... अब आप बगलें झाँकने लगे ............


दीपक वर्मा  9377765821 (Please call me when you want to take दीक्षां ओन सन्डे सन्यासी )

कॉल ओन सन्डे ओनली 




No comments:

Post a Comment