Tuesday, May 28, 2013

नैनो में सपने, मेरे सपनों में नैना

कैसे काली रात कटेगी , झर-झर बरसे रैना
नैनो में सपने, मेरे सपनों में नैना
तुझसे बिछड़ के मरना क्या और क्या है मेरा जीना
नैनो में सपने, मेरे सपनों में नैना

देख बताने आये है सब दिन ये साल महीना
नैनो में सपने, मेरे सपनों में नैना
दूर भी है और पास भी तू यह जहर है मुझको पीना
नैनो में सपने, मेरे सपनों में नैना

इतना उधड चूका हूँ अब तो मुश्किल हो गया सीना
नैनो में सपने, मेरे सपनों में नैना
सारे रस्ते देख लिए हैं बैठ लिया हर झीना
नैनो में सपने, मेरे सपनों में नैना

दीपक


No comments:

Post a Comment