Monday, June 10, 2013

'मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी'

हमारा दर्शन देश के युवाओं को राष्ट्र धर्म एवं मानव धर्म से जोड़ना है .युवा देश का भविष्य हैं परन्तु कहीं न कहीं शाश्वत मूल्यों पर उनका विश्वास डगमगाया है .'मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी' जैसे जुमले उसी अविश्वास से उपजी सोच की परिणिति हैं।आज देश का युवा अपनी भाषा से ज्यादा विदेशी भाषा का सम्मान करता है . छाछ की जगह कोक पीता है और शादी की जगह लिव -इन रहना पसंद करता है .

आज का युवा अवसाद ग्रस्त है क्यूंकि जीवन में मूल्य नहीं हैं . और जिस जीवन में मूल्य नहीं वो जीवन मूल्यहीन हो जाता है . फिर मूल्यहीन जीवन ,आत्मा पर एक बोझ बन जाता है . सिर्फ अपने बारे में सोचने की प्रवृति जीवन में विकृति पैदा कर देती है और यही विकृति समाज को अपंग बना देती है .

सन्डे-सन्यासी के जरिये उस छुपी विकृति को मिटाना  और समाज में ऊर्जा प्रवाह को संयमित करना अर्थात  जहाँ -जहाँ आवश्यकता हो ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित करना तथा ऐसे सभी कार्यों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा ध्येय है .

Our vision is to inculcate the culture of national service and human service into youths. Youths are future of country but somewhere their belief on eternal values has been shattered .Proverbs like "Helpless is name of Mahatma Gandhi " are result of that non belief only .Today youths respect a foreign language  more than their own , they drink coke but not buttermilk,they believe in live-in but not marriage !!

Today youths are suffering from trauma of not having values in life . Life without values is a vanity  which malign their pure soul and finally our society .

Sunday Sanyasi is a movement through which we want our youths to awake and balance the energy flow into and all across  the society by contributing in noble causes.


No comments:

Post a Comment