शहादत दूर से नहीं देखी जाती ,खुद भी फ़ना होना होता है !
पेड़ बनने से पहले बीज को मिटटी में दफ़न होना होता है
जो परवाना होने का शौक रखते हैं उनके लिए अर्ज है .....
कि ऐसे ही नहीं जल जाते हैं लब इनके !
हर परवाने को मोहब्बत का जहर पीना होता है
जिनके पेट भरे हैं उनके लिए अर्ज है ......
कि ऐसे ही नहीं मर जाता है भूख से कोई !
एक बार मरने से पहले उसे कई बार मरना होता है
जिन्हें आजादी का मतलब समझना हो उनके लिए अर्ज है .....
यूहीं नहीं मिल जाती आजादी दोस्तों !
कई बार घुटना होता है , कई बार कैद होना होता है
जिन्हें सिर्फ अपने लिए जीना आता है उनके लिए अर्ज है ........
अपने लिए तो कुत्ता भी जीता है !
दूसरों की लिये जीने वाले को असद होना होता है
जिन्हें सबेरे का मतलब समझना हो उनके लिए अर्ज है
कि ऐसे ही नहीं जल जाते हैं चिराग रौशनी के !
सूरज को जन्म देने के लिए किसी को रात होना होता है
जो दूसरों पर कीचड उछालते हैं
मेरे कपड़ों पर दाग देखकर हँस तो दिए तुम पर भूल बैठे
कि कोई कमल बन सके , किसी को तो कीचड होना होता है
नोट : (असद = Lion )
No comments:
Post a Comment