संगमरमर के पत्थरों पर हमने भी लिखा था तेरे नाम का फ़साना
कौन कहता है बस शाहजहाँ अकेला आशिक था ताजमहल बनाने वाला
पिघलती मोम की बूंदों को हमने भी हथेलियों पे आजमाया है
ये अलग बात है की जलने वालों में बस परवाने का नाम आया है
कितनी रातें यूहीं जागते हुए काट दी हमने तेरा नाम ले ले कर
फिर क्यूँ हर शायरी में मेरी जगह चाँद का नाम आया है
तेरे एक फूल से क्या बनता बिगड़ता मेरे जनाज़े का
मगर तेरा आना मेरे जाने में काम आया है
कौन कहता है बस शाहजहाँ अकेला आशिक था ताजमहल बनाने वाला
पिघलती मोम की बूंदों को हमने भी हथेलियों पे आजमाया है
ये अलग बात है की जलने वालों में बस परवाने का नाम आया है
कितनी रातें यूहीं जागते हुए काट दी हमने तेरा नाम ले ले कर
फिर क्यूँ हर शायरी में मेरी जगह चाँद का नाम आया है
तेरे एक फूल से क्या बनता बिगड़ता मेरे जनाज़े का
मगर तेरा आना मेरे जाने में काम आया है
No comments:
Post a Comment